लखनऊ . एनसीआरटीसी ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर पुलों को जोड़ने का काम पूरा कर लिया है. दिल्ली से मेरठ तक के पहले चरण- का कॉरिडोर का मार्ग पूरा होने के बाद 2025 की शुरुआत तक इस पर रैपिड रेल चालू होने की उम्मीद है . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दावा किया है कि दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से उत्तर प्रदेश के मेरठ दक्षिण तक दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल मार्ग के लिए पूरे पुल का निर्माण पूरा कर लिया है. साहिबाबाद और दुहाई के बीच इस मार्ग का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड इस साल 21 अक्टूबर को जनता के लिए चालू किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक बिछाने का काम वायाडक्ट के पूरा होने के बाद शुरू होगा. एनसीआरटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ”वायाडक्ट बनाने का सिविल कार्य अब पूरा हो गया है और ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते गाजियाबाद से मेरठ तक पूरे खंड में प्राथमिकता खंड से मार्ग का विस्तार करने के लिए एक ट्रायल-रन मेरठ साउथ स्टेशन तक शुरू किया गया था. ” अधिकारियों ने कहा कि देश में पहली बार विकसित हो रहे इस मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के लिए यह साल काफी उपयोगी रहा है. उन्होंने कहा कि 2023 की शुरुआत प्राथमिकता खंड पर ट्रायल रन की शुरुआत के साथ हुई.
संबंधित खबर
और खबरें