लखनऊ: नीट प्रतियोगी छात्रा की हत्या के आरोप में एक दोस्त गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी, जानें पूरा मामला

लखनऊ में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की एक अपार्टमेंट की नौंवी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई. इस मामले में छात्रा की मां ने बेटी के एक दोस्त समेत दो पर एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दूसरे की तलाश कर रही है.

By Sandeep kumar | January 26, 2024 10:32 AM
an image

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की एक अपार्टमेंट की नौंवी मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई. वह नीट की तैयारी के साथ मॉडलिंग प्रोफेशन में भी करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थी. इस मामले में बुधवार को छात्रा की मां ने बेटी के एक दोस्त समेत दो पर एफआईआर दर्ज कराया था. उनका आरोप है कि बेटी को पार्टी के बहाने दोस्त थाना क्षेत्र स्थित सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट के फ्लैट G-903 पर लेकर गया. वहां शराब पिलाकर छात्रा के साथ अभद्रता का प्रयास किया गया था. विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने उसे बालकनी ने नीचे फेंक दिया. फिर नशे की हालत में बालकनी से गिरने की कहानी गढ़कर हत्या को हादसा बना डाला. पुलिस ने दोनों लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर दुष्कर्म की कोशिश के बाद हत्या करने के आरोप की जांच शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी शुभम राय को गिरफ्तार किया है, जो जिला मऊ का निवासी है. वहीं दूसरे आरोपी समीर सिंह की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, जो बलिया का रहने वाला है. पुलिस ने शुभम के साथ फ्लैट के मालिक समीर सिंह को भी आरोपी बनाया है. छात्रा के पिता काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं. जिसके चलते बिस्तर पर हैं. छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि इसी के चलते घटना के बाद शव को लेकर घर चली गई. जब रिश्तेदारों से बात करने के बाद घटना की गंभीरता पता चली तो उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Also Read: Lucknow News : गणतंत्र दिवस पर शहर में लागू रहेगा रूट डायवर्जन, चारबाग से विधान सभा के लिए इन रास्तों से जाए
जानें पूरा मामला

दरअसल, सीतापुर निवासी 24 वर्षीय श्रुति वर्मा गोमतीनगर के स्वाति अपार्टमेंट में किराए पर रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उसके साथ एक और लड़की रहती थी. दोनों साथ में नीट की कोचिंग करती थीं. श्रुति की रूम मेट का भाई शुभम भी इसी फ्लैट में रहता था. मां ने शुभम राय पर आरोप लगाया कि 21 जनवरी की रात को बहलाकर उनकी बेटी को सुशांत गोल्फ सिटी ले गया. यहां सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट में रहने वाले दोस्त समीर सिंह के फ्लैट नंबर G-903 में पार्टी चल रही थी. इस दौरान रात करीब 12.30 बजे मॉडल श्रुति वर्मा फोन पर बात करते हुए बालकनी में चली गई. काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी. दोस्त उसे तलाशते हुए बालकनी में पहुंचे. तब श्रुति के नीचे गिरने का पता चला. आनन फानन में छात्रा को मेदांता अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के साथ हुई पूछताछ में समीर और शुभम ने बताया था कि छात्रा नशे की हालात में सिगरेट पी रही थी और फोन पर बात करने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बालकनी से नीचे गिर गई. ऊंचाई से गिरने के कारण उसे गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद चौकी इंचार्ज ने 22 जनवरी को लड़की के परिवार को सूचना दी.

आईटी कंपनी में इंजीनियर है आरोपी

परिजन सोमवार को सीतापुर से लखनऊ पहुंचे और शव को लेकर चले गए. शुरुआत में उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाए थे. मगर बुधवार को मॉडल की मां थाने पहुंची. उन्होंने तहरीर देकर हत्या और दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज कराया है. मां के मुताबिक उनकी बेटी को नीचे फेंका गया था. जांच में पता चला कि श्रुति और उसका दोस्त शुभम एक ही फ्लैट में रहते थे. शुभम एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है. छात्रा उसकी बहन के साथ नीट की कोचिंग में पढ़ती थी. बहन की दोस्त होने के चलते उसकी भी उससे जान पहचान हो गई. छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट से सामने आया कि वह मिस लखनऊ फेस ऑफ द ईयर 2022 की रनर अप रही थी. यह भी सामने आया है कि वह एक प्रोडक्शन हाउस के साथ शॉर्ट फिल्म में काम कर रही थी. वहीं सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को बताया कि सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट की 9वीं मंजिल स्थित फ्लैट नंबर 903 में पार्टी चल रही थी. जिसकी बालकनी से नीचे गिरकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वह लोग उसको लेकर अस्पताल ले गए.

दोनों के पुराने वाट्सएप चैट आए बाहर

वहीं एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि शुभम की गिरफ्तारी कर ली गई है. समीर के खिलाफ सुबूत जुटाए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी शुभम एक आईटी कंपनी में सीनियर एसोसिएट के पद पर कार्यरत है. पुलिस की पूछताछ शुभम बोला था कि बालकनी में अकेले छात्रा टहलकर फोन पर बात कर रही थी. उस वक्त वह कमरे में था. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि फ्लैट पर छात्रा के अलावा शुभम, समीर के साथ दो अन्य युवतियां थीं. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि बालकनी में शुभम और छात्रा दोनों मौजूद थे. उसने ही सभी को अंदर आकर बताया कि वह नीचे गिर गई है. पुलिस के मुताबिक जांच में आया है कि फोन पर बात करने को लेकर मृतका और आरोपी का विवाद चल रहा था. जिसके पुराने वाट्सएप चैट सामने आए हैं. इस चैट के साथ पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर फ्लैट में मौजूद सभी का लिखित बयान भी दर्ज किया है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir : रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिर में आज से राग सेवा का होगा आयोजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version