Old Pension Scheme: नई पेंशन निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा की शुरुआत 1 जून 2023 को बिहार के चंपारण से शुरू हुई थी. यह स्थान वही है जहां से महात्मा गांधी ने आंदोलन की शुरुआत की थी. एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा की शुरुआत उसी भूमि से की गयी है. नई पेंशन स्कीम निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा 1 जून को चंपारण बिहार से चलकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर लखनऊ पहुंची जहां कर्मचारियों ने जय युवा जय अटेवा के नारों के बीच भव्य स्वागत किया. यह स्थान वही है जहां से महात्मा गांधी ने आंदोलन की शुरुआत की थी. एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा की शुरुआत उसी भूमि से हुई जिसका लखनऊ में जोरदार स्वागत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें