NIA Raid in UP: उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में एनआईए (NIA) ने बुधवार को प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े अन्य संगठनों के ठिकानों पर छापेमारी की. ये छापेमारी राजधानी लखनऊ सहित सीतापुर, बहराइच, हरदोई और बाराबंकी जनपद में की गई. एनआईए की टीम पैरा मिलिट्री फोर्स और महिला पुलिस कर्मियों के साथ इन संगठनों के ठिकाने पर पहुंची और छापेमारी की. एक साथ हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. एनआईए की टीम अचानक छापेमारी के लिए पहुंची और पीएफआई से जुड़े संगठनों के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ में मदेगंज के बड़ी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए ने छापेमारी की. इस दौरान वहां रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई. एनआईए की टीम ने पीएफआई और उससे संबंधित संगठनों को लेकर गहन जांच पड़ताचल की और दस्तावेज खंगाले इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पूरे इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया. आसपास बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिसकर्मी तैनात रहे.
संबंधित खबर
और खबरें