पीएम मोदी (PM Modi) के दौरे से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘अयोध्या धाम जंक्शन‘ (Ayodhya Dham Junction) कर दिया गया है. सीएम योगी (CM Yogi) ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी, इसके बाद यह फैसला लिया गया है. अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह (Ayodhya MP Lallu Singh) ने बुधवार (27 दिसंबर) को एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर ये जानकारी दी. पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. फिर 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. जिसके लिये अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ से पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.
संबंधित खबर
और खबरें