लखनऊ. सबकुछ उम्मीद के मुताबिक रहा तो अयोध्या में राम मंदिर के औपचारिक उद्घाटन से पहले रामलला विदेशियों का भी दान स्वीकार करने लगेंगे. राम मंदिर के औपचारिक उद्घाटन से पहले प्रवासी भारतीय और विदेशियों को अपना योगदान देने का अवसर मिलेगा. राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को नवंबर से एनआरआई खातों के माध्यम से विदेशी धन हासिल करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. ट्रस्ट वर्तमान में रोजाना आने वाले तीर्थयात्रियों और व्यक्तियों के योगदान से एक महीने में 1 करोड़ रुपये से अधिक का धन दान के रूप में पाता है. अभी तक एफसीआरए (विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम) पंजीकरण नहीं होने से मंदिर ट्रस्ट को देश के बाहर से दान स्वीकार करने की मंजूरी नहीं मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें