Film Chatrapathi: नुसरत भरूचा और सुपर स्टार साईं श्रीनिवास पहुंचे लखनऊ, अपने फिल्म छत्रपति का किया प्रमोशन

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म छत्रपति को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह है. जिसको के लेकर काफी बज बना हुआ है. आज अपने फिल्म का प्रमोशन करने एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और सुपर स्टार साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा लखनऊ पहुंचे. लखनऊ में इनको देखने के लिए काफी भीड़ दिखी.

By Sandeep kumar | May 9, 2023 2:13 PM
feature

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म छत्रपति को लेकर फैंस में जबर्दस्त उत्साह है. जिसको के लेकर काफी बज बना हुआ है. यह फिल्म 12 मई को थिएटरों में रिलीज होने वाली है. इसके लिए फिल्म की टीम जोरों शोरों से मूवी के प्रमोशन में जुटी हुई है.

आपको बता दे कि किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स और टीम मेंबर्स फिल्म के प्रमोशन के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं ताकी फिल्म को लेकर बज बने और फिर भारी संख्या में दर्शक थिएटरों में देखने के लिए पहुंचें.

आपको बता दें कि आने वाली फिल्म “छत्रपति” में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और सुपर स्टार साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा मुख्य किरदारों में हैं. पिछले काफी दिनों से ये दोनों जगह-जगह जाकर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहें हैं और अब सोमवार को दोनों लखनऊ के ऐतिहासिक बाड़ा इमामबाड़ा पहुंचे.

नवाबों के शहर में सोमवार को नुसरत भरूचा और बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास को उनकी पूरी टीम के साथ स्पॉट किया गया. वैसे अब तो ज्यादातर एक्टर्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए लखनऊ का दौरा करते दिखाई देते हैं, ऐसे में अब ये दोनों भी “छत्रपति” को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचें, जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

दोनों की मुख्य कलाकार मीडिया और फैंस के बीच घिरे नजर आए और लोगों से फिल्म देखने की अपील की. बताते चलें लखनऊ से पहले नुसरत और साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा पटना में भी अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे.

लखनऊ में नुसरत और साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस इकट्ठा हो गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version