Mau Wall Collapse News : उत्तर प्रदेश के मऊ में शादी की रस्म के दौरान दीवार ढहने से चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. भारी संख्या में पुलिस – प्रशासन के अधिकारी की निगरानी में मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. घायल लोगों का अस्पताल भेजा गया है. बचाव कार्य पूरा होने के बाद हताहतों की संख्या आदि की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार की शाम घोसी के रोडवेज के पास गली में मांगलिक कार्यक्रम चल रहे थे. दूल्हे को हल्दी लगाई जा रही थी. इसी रस्म के दौरान घोसी के रोडवेज के पास गली में दीवार ढह गई. एक ही पल में कई दर्जन लोग इसमें दब गए. हताहतों में महिलाएं और बच्चों की संख्या अधिक है. ग्रामीणों की मदद से दीवार के नीचे दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य जारी है. घायल लोगों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है. डीएम का कहना है ” एक पुरानी दीवार ढह गई. घटना में 4 महिलाओं और दो बच्चे की मौत हो गई है, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.’
संबंधित खबर
और खबरें