अकेले लखनऊ की बैंकों में एक दिन में 90 करोड़ रुपये के 2000 के नोट जमा

अकेले लखनऊ के सभी बैंकों और कैश डिपॉजिट मशीनों में सोमवार को करीब 90 करोड़ रुपये के 2000 के नोट जमा किए गए.

By अनुज शर्मा | May 23, 2023 1:22 AM
an image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विभिन्न बैंकों ने 12,000 शाखाओं में मंगलवार से 2000 रुपये के नोट जमा करने और बदलने की व्यवस्था की है. इसमें राजधानी लखनऊ में में सभी बैंकों की 905 शाखाओं में नोट जमा और बदले जाएंगे. अकेले लखनऊ के सभी बैंकों और कैश डिपॉजिट मशीनों में सोमवार को करीब 90 करोड़ रुपये के 2000 के नोट जमा किए गए. ग्राहकों की संख्या बढ़ने पर अलग काउंटर भी बनाए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी ली जाएगी.

जन धन खातों में, 10 हजार रुपये के 2000 रुपये के नोट जमा होंगे

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने सोमवार को कहा कि भीड़ बढ़ने की संभावना नहीं है क्योंकि ₹2000के नोट प्रचलन में बहुत कम थे. आम आदमी को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन करेंसी नोटों को बदलने और जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2023 है. तिवारी ने कहा कि जिन खाताधारकों के नो योर कस्टमर (केवाईसी) की स्थिति ठीक है, वे अपने खातों में 2,000 रुपये के कितने भी नोट जमा करा सकते हैं. हालांकि, जन धन खातों में, 10,000 रुपये के 2000 रुपये के नोट जमा किए जाएंगे.

₹2000 के नकली नोट जमा करने की कोशिश पर होगी FIR

लखनऊ के सभी बैंकों और कैश डिपॉजिट मशीनों (सीडीएम) में सोमवार को करीब 90 करोड़ रुपये के 2000 के नोट जमा किए गए. लखनऊ में 128 सीडीएम हैं जिनमें एसबीआई की 89 मशीनें हैं1 सीडीएम में एक व्यक्ति ₹49,900 जमा कर सकता है. बैंकों ने लोगों से अपील की है कि वह यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास कोई नकली नोट तो नहीं है. क्योंकि नकली नोट जमा करने की कोशिश करने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. नकली नोटों की जांच के लिए बैंकों ने पूरे इंतजाम किए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version