Maharaja Suheldev Vijay Diwas: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा की है. 10 जून को बहराइच में महाराजा सुहेलदेव राजभर की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में ‘विजय दिवस’ का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की भी पुष्टि की गई है.
महाराजा सुहेलदेव ने भारत की रक्षा की
राजभर ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने आक्रांता सालार मसूद गाजी की सेनाओं को हराकर न केवल सैन्य विजय प्राप्त की थी, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की रक्षा की थी. उन्होंने इस आयोजन को भारत की सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवित करने का अवसर बताया.
यह भी पढ़ें- दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की नई उड़ान, अब हर जिले में होंगे बचपन-डे-केयर सेंटर्स
यह भी पढ़ें- ‘मऊ हमारी सीट, उपचुनाव हुआ तो लड़ेगी…’ ओपी राजभर की दो टूक, अब्बास अंसारी केस में कही ये बात
अखिलेश और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
प्रेस वार्ता के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने वोट बैंक की राजनीति के चलते महाराजा सुहेलदेव जैसे राष्ट्रीय नायक की विरासत को इतिहास से मिटाने का प्रयास किया. राजभर ने पूछा कि अखिलेश यादव और कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि महाराजा सुहेलदेव की गाथा को पाठ्य किताबों में क्यों नहीं शामिल किया गया? राजभर ने यह भी आरोप लगाया कि सपा सरकार ने बहराइच में सालार मसूद गाजी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए, लेकिन उसी भूमि पर सुहेलदेव की वीरता को कभी सम्मान नहीं दिया.
पीएम मोदी और सीएम योगी को दिया धन्यवाद
राजभर ने बताया कि विजय दिवस के तहत ‘शौर्य मेला’ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न समुदायों के लोग भाग लेंगे. उन्होंने इसे गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने का प्रयास बताया है. सुभासपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने लंबे संघर्ष के बाद महाराजा सुहेलदेव की विरासत को राष्ट्रीय पहचान दिलाई. उन्होंने बताया कि बहराइच में भव्य प्रतिमा की स्थापना, चित्तौरा झील के पास स्मारक पार्क, आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना और डाक टिकट जारी कर सुहेलदेव को सम्मानित किया गया. इसके लिए ओपी राजभर ने पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद दिया है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के बाद सपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, आपत्तिजनक हरकत करते आए नजर
राहुल गांधी पर साधा निशाना
राजभर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब बीजेपी और NDA भारत के महान व्यक्तित्वों को दुनिया के सामने ला रहे हैं, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश की छवि खराब करने में लगे हैं. आखिर में उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव सिर्फ राजभर समाज के नहीं, बल्कि पूरे भारत के रक्षक थे और उनकी विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में