Parag Milk Price: पराग ने बढ़ाए दूध के दाम, आज शाम से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमतें

Parag Milk Price अमूल के बाद पराग दूध ने भी दाम बढ़ा दिए हैं. पराग दूध प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी है. दो रुपये लीटर दूध के दाम में वृद्धि की गई है.

By Amit Yadav | June 14, 2024 11:27 AM
feature

लखनऊ: पराग दूध (Parag Milk Price) भी आज शाम से महंगा हो जाएगा. महाप्रबंधक विकास बालियान के अनुसार दूध की बढ़ी कीमतें 14 जून की शाम से लागू होंगी. पराग गोल्ड दूध का पैकेट अब 68 रुपये में मिलेगा. अभी तक ये 66 रुपये का था. इसी तरह टोंड मिल्क अब 56 रुपये का मिलेगा. इसके लिए अभी तक 54 रुपये देने होते थे. प्रबंध तंत्र का कहना है कि लागत बढ़ने के कारण ये फैसला किया गया है. गर्मी की वजह से दूध का उत्पादन कम हो रहा है. पराग प्रतिदिन 33 हजार लीटर दूध की आपूति करता है. इससे पहले अमूल दूध ने 2 जून को दाम बढ़ाए थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version