लखनऊ: पराग दूध (Parag Milk Price) भी आज शाम से महंगा हो जाएगा. महाप्रबंधक विकास बालियान के अनुसार दूध की बढ़ी कीमतें 14 जून की शाम से लागू होंगी. पराग गोल्ड दूध का पैकेट अब 68 रुपये में मिलेगा. अभी तक ये 66 रुपये का था. इसी तरह टोंड मिल्क अब 56 रुपये का मिलेगा. इसके लिए अभी तक 54 रुपये देने होते थे. प्रबंध तंत्र का कहना है कि लागत बढ़ने के कारण ये फैसला किया गया है. गर्मी की वजह से दूध का उत्पादन कम हो रहा है. पराग प्रतिदिन 33 हजार लीटर दूध की आपूति करता है. इससे पहले अमूल दूध ने 2 जून को दाम बढ़ाए थे.
संबंधित खबर
और खबरें