उत्तर प्रदेश में हॉटस्पॉट से बाहर निर्माण सामग्री, मोबाइल रिपेयर की दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अति प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे कस्बों में स्थित निर्माण सामग्रियों और मोबाइल रिपेयर की दुकानों को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की.

By Kaushal Kishor | May 2, 2020 1:45 PM
an image

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अति प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे कस्बों में स्थित निर्माण सामग्रियों और मोबाइल रिपेयर की दुकानों को सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ खोले जाने की अनुमति प्रदान की.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने राज्य में हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे कस्बों में खासकर निर्माण सामग्रियों जैसे ईंट, सीमेंट, मौरंग, बालू, सरिया तथा हार्डवेयर एवं मोबाइल रिपेयर करनेवाली दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति प्रदान करते हुए निर्देश दिये हैं कि सामाजिक दूरी और सैनेटाइजेशन के प्रावधानों तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार शाम को ये निर्देश प्रदेश के समस्त मंडलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस उप महानिरीक्षकों, पुलिस आयुक्तों लखनऊ एवं नोएडा एवं समस्त जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों को परिपत्र के माध्यम से दिये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version