PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 14वीं किस्त की तारीख का हुआ ऐलान, जल्द अपडेट करा लें बैंक खाता
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को लेकर काफी लंबे समय से किसान इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप पीएम निधि पाना है तो अपना बैंक खाता अपडेट करा लें. क्योंकि 15 जून 2023 के आसपास 14वीं किस्त आने वाली है.
By Shweta Pandey | June 8, 2023 9:23 AM
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को लेकर काफी लंबे समय से किसान इंतजार कर रहे हैं. अभी तक 14वी किस्त नहीं आई है. ऐसे में अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाना है तो अपना बैंक खाता अपडेट करा लें. क्योंकि 15 जून 2023 के आसपास 14वीं किस्त आने वाली है. आइए जानते हैं पीएम निधि के लिए केवाईसी क्यों जरूरी है. कैसे आवेदन करें. पीएम किसान योजन को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है.
किसान सम्मान निधि के लिए केवाईसी अनिवार्य
उप कृषि निदेशक प्रमोद सिरोही ने बताया कि किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसानों को तीन काम करने होंगे, उसमें पहला काम केवाईसी करवाना है. जिनकी केवाईसी नहीं हुई है, वह गांव में लगने वाले शिविर में जाकर अथवा कॉमन सर्विस सेंटर या फिर पीएम किसान जीओआई एप के जरिये केवाईसी पूर्ण करवाएं.
जिन किसानों की केवाईसी अपडेट नहीं होगी, उन्हें अगली किस्त नहीं भेजी जाएगी. इसी तरह जिन किसानों के खाते की एनपीसीआई पर सीडिंग नहीं है और डीबीटी के लिए खाता इनेबल नहीं है, उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिल पाएगा.