प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का दर्शन किया. वह 32 साल बाद मथुरा पहुंचे हैं. इससे पहले वह 1991 में मथुरा आये थे. जब वह संगठन मंत्री के रूप में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. अब वह प्रधानमंत्री के रूप में मथुरा आये हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मभूमि का दर्शन करने अभिभूत हो गये. जब वह ब्रजरज उत्सव में पहुंचे तो जनता से उन्होंने कहा कि राम मंदिर की तिथि आ गयी है. अब श्री कृष्ण के भी दिव्य दर्शन होंगे. गौरतलब है कि बांकेबिहारी कॉरिडोर बनाने की अनुमित कोर्ट ने दे दी है. अब उसके निर्माण के लिये सरकार को आगे कदम बढ़ाना है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि में कान्हा का दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज ब्रज के दर्शन का अवसर मिला है. बृजवासियों के दर्शन का मौका मिला है क्योंकि यहां वही आता है जिसे श्री कृष्ण और श्रीजी बुलाते हैं. यह कोई साधारण धरती नहीं है यह ब्रज तो हमारे ब्रजलाल जी और लाडली जी के प्रेम का साक्षात अवतार है.
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को सजाया गया. प्रधानमंत्री मथुरा सहित पूरे ब्रजवासी पीएम के आगमन को लेकर उत्साहित हैं. वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो मथुरा पहुंचे. पीएम ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण भी किया.
पीएम नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मभूमि का दर्शन करने के बाद ब्रजरज महोत्सव में पहुंचे. वहां उन्होंने मीराबाई पर डाक टिकट और 525 रुपये के सिक्के को जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें संत मीराबाई की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट जारी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मीराबाई राजस्थान की उस वीर भूमि में जन्मी थी, जिसने देश के सम्मान और संस्कृति के लिए असीम बलिदान दिए हैं.
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टस से मथुरा पहुंचे. वहां राज्यपाल आंनदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. वहां से प्रधानमंत्री सीधे श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे.
अपडेट हो रही है….
ब्रजरज उत्सव के उद्घाटन मौके पर सांसद हेमा मालिनी ने पीएम नरेंद्र मोदी का मीराबाई की मूर्ति देकर स्वागत किया. उन्होंने ब्रजरज उत्सव में मीराबाई पर होने वाली नृत्य नाटिका की जानकारी भी दी.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में