PM Modi के ऐलान से पश्चिमी यूपी में बीजेपी को मिलेगी राहत? इन 73 सीटों पर हो सकता है सीधा असर

PM Modi Repealed Farm Laws: यूपी के पश्चिमी और तराई इलाकों में किसान वोटर्स का खासा असर है. करीब 73 सीटों पर किसान वोटर्स जीत और हार तय करते हैं. ऐसे में पीएम मोदी के ऐलान से बीजेपी को इन इलाकों में बड़ी राहत मिल सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2021 10:05 AM
an image

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद से पहले पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून को वापस लेने जा रही है. पीएम मोदी के इस ऐलान से पश्चिमी यूपी में बीजेपी को बड़ी राहत मिल सकती है.

पीएम मोदी के कृषि कानून वापस लेने के ऐलान को राजनीतिक गलियारों में यूपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. यूपी के पश्चिमी और तराई इलाकों में किसान वोटर्स का खासा असर है. करीब 73 सीटों पर किसान वोटर्स जीत और हार तय करते हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी को इन इलाकों में 50% वोट हासिल हुआ था.

बीजेपी नेताओं के बहिष्कार का हो चुका है ऐलान- बता दें कि कृषि कानून की वजह से पश्चिमी यूपी के इलाकों में किसान बीजेपी नेताओं के बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को भी विरोध झेलना पड़ा था. वहीं अब पीएम मोदी के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि बीजेपी नेताओं को इन इलाकों में बड़ी राहत मिली है.

बीजेपी के दिग्गज नेता उठा चुके हैं सवाल- विपक्ष के साथ साथ बीजेपी के यूपी बीजेपी के कई दिग्गज नेता कृषि कानून पर सवाल उठा चुके हैं. मेघालय के गवर्नर और पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता सत्यपाल मलिक केंद्र पर कृषि कानून को लेकर कई बार हमला बोल चुके हैं. वहीं पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी भी पार्टी पर सवाल उठा चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम के ऐलान से पार्टी में अंदरुनी विरोध भी थम जाएगा.

वहीं पीएम मोदी के ऐलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने खुशी जताई है. मोर्चा ने ट्वीट कर लिखा है कि अंत में हम जीत गए. सरकार ने एक साल बाद कानून वापस लेने का ऐलान किया है.

Also Read: PM Modi : किसानों के आंदोलन के आगे झुकी सरकार, पीएम मोदी ने वापस लिए तीनों कृषि कानून

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version