प्रधानमंत्री 27 जून को भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, पार्टी तैयारी में जुटी

भाजपा नेता ने मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में पार्टी की एक क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी है.

By अनुज शर्मा | June 13, 2023 2:17 AM
feature

लखनऊ. उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह ने सोमवार को पुष्टि की है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कैडरों को ‘महा जनसम्पर्क अभियान’ (मेगा जन संपर्क अभियान) के तहत संबोधित करेंगे.भाजपा नेता ने मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में पार्टी की एक क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “राज्य भर के पार्टी कार्यकर्ता पीएम मोदी के वर्चुअल संबोधन में शामिल होंगे.

30 जून तक भाजपा का घर-घर संपर्क अभियान

बैठक में वाराणसी, मछलीशहर, चंदौली और भदोही लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के वरिष्ठ स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे. सिंह ने कहा, “20 जून को केंद्रीय मंत्री वाराणसी, भदोही, चंदौली और मछलीशहर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.” उन्होंने कहा कि 20 से 30 जून तक भाजपा घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी. इस महीने में पार्टी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) और 23 जून को पार्टी विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भी मनाएगी.

पीएम के रेडियो शो मन की बात भी मनाएगी भाजपा

पार्टी पीएम के रेडियो शो मन की बात भी मनाएगी. भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी जून के अंत तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में जनसभाओं को संबोधित करने की उम्मीद है. यूपी बीजेपी के सह-मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल के जश्न के तहत बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए लोगों से संपर्क कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version