क्या अब विदेश नहीं जा पाएंगे राहुल गांधी? नागरिकता विवाद में दाखिल हुई नई याचिका

Rahul Gandhi Citizenship: याचिका कर्ता ने राहुल गांधी की नागरिकता को खत्म करने की मांग की है. साथ ही हाई कोर्ट से यह भी गुजारिश किया गया है कि याचिका पर निर्णय होने तक उन्हें विदेश यात्रा से रोका जाए.

By Shashank Baranwal | May 9, 2025 8:28 AM
an image

Rahul Gandhi Citizenship: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाली एक याचिका पर पहले से ही सुनवाई चल रही है. इसी बीच एक और याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ खंडपीठ में दाखिल की गई है. याचिका कर्ता ने राहुल गांधी की नागरिकता को खत्म करने की मांग की है. साथ ही हाई कोर्ट से यह भी गुजारिश किया गया है कि याचिका पर निर्णय होने तक उन्हें विदेश यात्रा से रोका जाए.

कर्नाटक निवासी ने दाखिल की नई याचिका

सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को चुनौती देने वाले याचिकाकर्ता का नाम एस. विग्नेश शिशिर है, जो कि कर्नाटक के निवासी हैं. फिलहाल, रजिस्ट्री ने इसे सुनवाई के लिए मंजूरी नहीं दी है. ऐसे में किसी भी याचिका को तभी अदालत के समक्ष पेश किया जाता है जब उसे रजिस्ट्री से अनुमति मिल जाती है.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज सहित कई जिलों में बारिश का अनुमान, तेज हवाएं चलने का अलर्ट

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, 2 IAS, 18 PCS अफसर के तबादले

5 मई को कोर्ट ने याचिका का किया था निस्तारण

गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने इससे पहले भी राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर एक याचिका दायर की थी, जिसे हाईकोर्ट ने 5 मई को निस्तारित कर दिया था. उस समय कोर्ट ने यह स्पष्ट किया था कि याची अन्य कानूनी विकल्पों को अपना सकता है. साथ ही याची की तरफ से इस मामले में केंद्र सरकार को दिया गया प्रत्यावेदन भी सक्षम प्राधिकारी द्वारा परीक्षण के योग्य है.

यह भी पढ़ें- UP में OBC युवाओं को मिलेगा नया आयाम, राज्य में मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा शुरू, 27 तक करें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version