राहुल गांधी ने किया सरेंडर, 5 मिनट बाद मिल गई राहत, सेना टिप्पणी मामले में जमानत
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयानबाजी की थी, जिसको लेकर लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में केस चल रहा था.
By Shashank Baranwal | July 15, 2025 3:05 PM
Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ में एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया. लेकिन 5 मिनट के बाद ही राहुल को जमानत मिल गई. दरअसल, राहुल गांधी के सरेंडर के बाद ही उनके वकील ने कोर्ट में जमानत की याचिका डाली. इस दौरान कोर्ट ने 20-20 हजार के दो बॉन्ड पर ही जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया गया.
सेना पर की थी अपमानजनक टिप्पणी
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयानबाजी की थी, जिसको लेकर लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में केस चल रहा था. 5 बार गैरहाजिर रहने के बाद 15 जुलाई की सुनवाई को कोर्ट पहुंचे थे.
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस सीमा सड़क संगठन के रिटायर्ड डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने दाखिल किया है. राहुल गांधी ने 16 दिसंबर, 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया के सामने अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प पर बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सौनिकों की तरफ से भारतीय सेना की पिटाई के बारे में एक बार नहीं पूछेंगे.