उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार 3 जुलाई को चलने वाले 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रयागराज, रामबाग, बनारस, वाराणसी,वाराणसी सिटी, गोरखपुर होकर चलेगी. 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग, बनारस, वाराणसी, वाराणसी सिटी, छपरा होकर चलेगी.
Also Read: Train Cancelled: लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, बरेली रूट की ट्रेनें निरस्त, कोयला आपूर्ति के लिये हुआ फैसला
इसी तरह 03 जुलाई को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस वीएचके, वाराणसी,वाराणसी सिटी, बलिया होकर चलेगी. 13483 मालदा टाउन-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेसजफराबाद, सुलतानपुर, लखनऊ होकर चलेगी. 13484 दिल्ली जंक्शन मालदा टाउन एक्सप्रेस लखनऊ, सुलतानपुर, जफराबाद होकर चलेगी.
03 जुलाई को ही चलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस लखनऊ, प्रतापगढ, वाराणसी होकर चलेगी. 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली-लखनऊ होकर चलेगी.