लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 23 – 24 अप्रैल को कई स्थानों पर बारिश – गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं. कुछ स्थानों पर बिजली भी चमकेगी. लखनऊ और आसपास के जिला में घने बादल छाए हुए हैं. 25 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क लेकिन पूर्वी यूपी के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. 26 अप्रैल को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.वायु की दिशा उत्तर पश्चिमी व गति 04 से 14 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. अगले 48 घंटों के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है. अधिकतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. हालांकि अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान स्थिर रहने की संभावना है. इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें