Ayodhya News: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार ने भी कमर कस ली है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जहां अपने स्तर से इंतजाम व्यवस्था पुख्ता करने में जुटा है, वहीं प्रदेश सरकार भी समारोह में कई वीवीआईपी के आगमन के मद्देनजर हर स्तर पर तैयारियों को परख रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अयोध्या जाकर मंदिर निर्माण कार्यों से लेकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. इस बीच भारी संख्या में रामनगरी में अब श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर कई इंतजाम किए जा रहे हैं. अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित किया जाएगा, जिसमें अयोध्या में मौजूद सभी आधारभूत सुविधाओं एवं प्रमुख स्थलों की जानकारी सभी भारतीय भाषाओं एवं भगवान श्रीराम से जुड़ने वाले प्रमुख देशों की भाषाओं व संयुक्त राष्ट्र की भाषाओं में होगी. 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में इजाफा देखते हुये अभी से सभी व्यवस्था की जा रही हैं. विभिन्न पार्किंग स्थलों से श्रद्वालुओं को अयोध्या भ्रमण के लिए इलेक्ट्रिक बसों का इंतजाम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर को जनसभा में आसपास के जनपदों से डेढ़ से 2 लाख आम नागरिकों के आने की संभावना के मद्देनजर सभी तैयारियां और अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था एवं जनसभा में आने वाले नागरिकों की आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.
संबंधित खबर
और खबरें