Ram Navami 2023: आज नवरात्रि का पावन पर्व है. श्री राम का जन्म आज ही के दिन अयोध्या में दोपहर में हुआ था. रामनगरी में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं. लोग दूर-दूर से राम जन्मोत्सव मनाने आ रहे हैं.
अयोध्या में नवमी के विशेष अवसर पर श्री राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. देश विदेश से लोग यहां भगवान का दर्शन करने आए हैं.
अयोध्या में रामनवमी का धूम मचा हुआ है. 12:00 बजे भगवान राम ने जन्म लिया. भक्त कपाट के सामने लाइन लगे हुए हैं.
अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर सरयू नदी में श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया. अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर भक्तों ने राम लला मंदिर में पूजा अर्चना की.
रामनवमी पर आज रामलला के मंदिर को खासतौर पर सजाया गया है. रामलला के लिए एक क्विंटल पंचामृत बनाया गया. इस पंचामृत में भगवान रामलला को स्नान कराया गया. फिर वह पंचामृत श्रद्धालुओं में वितरित किया गया.
इसके साथ ही इस बार चार प्रकार की पंजीरी बनाई गई. यह पंजीरी रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में वितरित किया गया. रामलला को छप्पन भोग अर्पित किया गया.
अयोध्या में सरयू नदीं में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. इसके बाद भक्त सूर्य को अर्घ्य दिए. भक्त नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किए.
अयोध्या में आज इस साल कई भव्य व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. राम लला अगले साल राम मंदिर में विराजमान होंगे. ऐसे में यह आखिरी जन्मोत्सव मनाया गया.
राम नवमी के मौके पर यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट श्रद्धालुओं को महज तीन हजार रुपए में हेलीकॉप्टर के जरिए अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे.
यूपी टूरिज्म ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. इस बार राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर विशेष तैयारी की गयी है.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में