Seema Haider Pakistani: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा को लेकर जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है । एटीएस की जांच के घेरे में अब सचिन मीणा के रिश्तेदार भी आ गए हैं । बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र में सचिन के रिश्तेदारों की जांच पड़ताल चल रही है । सूत्रों की मानें तो सीमा हैदर और उसके बच्चों के आधार कार्ड में हेरफेर का आरोप सचिन के रिश्तेदारों पर ही लग रहा है । इसकी पूरी तरह से पुष्टि होने पर जांच की आंच में रिश्तेदार भी झुलस सकते हैं । सूत्रों की मानें तो जब रबुपुरा निवासी सचिन मीणा का सीमा हैदर से संपर्क हुआ तो उसने अपने अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव गंगावास निवासी फुफेरे भाई से चर्चा की । इस मामले से स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अनजान है । जांच एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है । इसमें एटीएस व अन्य एजेंसियां अपने स्तर पर ही जांच कर रही हैं । सीमा हैदर से संपर्क हुआ तो उसने अपने अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव गंगावास निवासी फुफेरे भाई से चर्चा की । सूत्रों के अनुसार सचिन को उसके फुफेरे भाई ने ही आधार कार्ड आदि कागजात तैयार करने का भरोसा दिया था । इसमें कितनी सच्चाई है इसका पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें