ऋचा सिंह ने मनीष जगन के खिलाफ प्रयागराज में दर्ज कराई FIR,मनीष की तलाश में लखनऊ पहुंची पुलिस

Manish Jagan Agarwal: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मनीष जगन की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस की टीम लखनऊ में छापेमारी कर रही है. छापेमारी में लखनऊ पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

By Rajneesh Yadav | August 28, 2023 9:25 PM
feature

Manish Jagan Agarwal: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मनीष जगन की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस की टीम लखनऊ में छापेमारी कर रही है. छापेमारी में लखनऊ पुलिस की भी मदद ली जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनीष जगन मोबाइल फोन बंद कर फरार है. पुलिस को अभी तक उसके बारे में कोई क्लू नहीं मिल सका है.

पुलिस ने मनीष जगन के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. सपा की बर्खास्त नेत्री ऋचा सिंह ने मनीष जगन के खिलाफ प्रयागराज में दो एफआईआर दर्ज कराई है. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर विवादित किए टिप्पणी किए जाने के मामले में केस कराया गया है. मनीष जगन इससे पहले जनवरी महीने में भी गिरफ्तार हो चुका है, तब उसे छुड़ाने के लिए सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद डीजीपी ऑफिस पहुंच गए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version