UP Politics: रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने का किया एलान

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को कहा कि मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया है. इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी. हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा.

By Amit Yadav | February 12, 2024 5:34 PM
an image

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एनडीए में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. सोमवार को उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया है. इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी. हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा. हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से रालोद बीजेपी की डील की चर्चा चल रही थी. इसको और बल चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के बाद मिला. तब जयंत चौधरी ने कहा था कि अब पीएम मोदी को किस मुंह से मना करुंगा.

अपडेट हो रही है….

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version