Road Accident: झांसी-कानपुर हाईवे पर डीसीएम और कार में टक्कर, दूल्हे सहित चार जले

झांसी में परीछा ओवर ब्रिज के पास बड़ा हादसा (Road Accident) हो गया. डीसीएम की टक्कर से एक कार में आग लग गई. जिससे चार लोगों की मौत हो गई.

By Amit Yadav | May 11, 2024 12:52 PM
feature

लखनऊ: झांसी-कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर (Road Accident) से कार में आ लग गई. इसके चलते कार में सवार दूल्हा, उसका भतीजा व दो अन्य लोगों की जलकर मौत हो गई. दो लोगों को किसी तरह बचा लिया गया. उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. दुर्घटना रात लगभग 12 बजे की है. इस दुर्घटना में कार के अंदर ही सभी लोग फंस गए थे. साथ में चल रही कार में सवार परिजनों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद बचाव कार्य शुरू हो पाया.

पीछे से मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि झांसी (Jhansi News) के एरच थाना क्षेत्र के बिलाटी गांव निवासी आकाश (23) की शादी थी. वो बारात लेकर बड़ा गांवा थाना क्षेत्र के छापर गांव जा रहा था. कार में आकाश के साथ भतीजा ईशू (7), आशीष (20) सहित चार अन्य लोग सवार थे. कार परीछा ओवर ब्रिज के पास पहुंची थी कि पीछे से आ रहे एक डीसीएम ने उसमें पीछे से टक्कर (Road Accident) मार दी. इस टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई. हादसे में दूल्हे सहित सभी बाराती उसमें फंस गए. कोई भी कार से बाहर नहीं निकल पाया.

जलती कार में फंस गए सभी लोग
दूल्हे के पीछे चल रही कार में अन्य परिजन भी थे. उन्होंने दुर्घटना के बाद कार में सवार लोगों को निकालने की कोशिश की. लेकिन आग लगने के कारण वो लोग सफल नहीं हो पाए. फायर ब्रिगेड के आने के बाद ही कार की आग बुझ पायी और लोगों को निकाला गया. इस दौरान आकाश, ईशू, आशीष व ड्राइवर की मौत हो गई. दो अन्य लोग बुरी तरह जल गए. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है.

Also Read: अमित शाह और सीएम योगी आज वाराणसी में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version