Lucknow : यूपी की राजधानी लखनऊ में वीआईपी गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत की छत गिर गयी है. इस घटना में कई लोगों के दब गए हैं. घटना लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण इमारत की छत गिरी है. हादसे के बाद मौके पर प्रशासन और राहत बचाव की टीम पहुंच गई है. घटनास्थल पर बचाव का काम चल रहा है. हाइड्रोलिक क्रेन मौके पर पहुंची है. लोगों को सीढ़ी के सहारे उतारा जा रहा है. बिल्डिंग (सर्वेंट क्वार्टर) में फंसे अन्य लोगों को भी निकाला जा रहा है. यूपी सीएम योगी ने मामले को संज्ञान लिया है. घायलों को तत्काल इलाज के लिए निर्देश दिये है.
संबंधित खबर
और खबरें