UP News: सहारनपुर में बहन कर रही थी प्रेमी से बात, भाई ने किया मना तो नहीं मानी, फिर गोली मारकर की हत्या
सहारनपुर में छोटी बहन उसके बड़े भाई ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले कमरे में पहुंचे. लड़की खून से लथपथ पड़ी थी. तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया.
By Sandeep kumar | December 11, 2023 11:54 AM
यूपी के सहारनपुर में एक बड़े भाई को छोटी बहन का मोबाइल चलाना इतना नागवार गुजरा कि उसने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले कमरे में पहुंचे. लड़की खून से लथपथ पड़ी थी. तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके हत्यारोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल कोतवाली देहात क्षेत्र के शेखपुर कदीम निवासी जगमोहन की बेटी मुस्कान अपने भाई आदित्य और मां बबीता के साथ घर पर थी. रविवार की रात में वह अपने कमरे में मोबाइल चला रही थी. भाई आदित्य ने मोबाइल देखने से मना करते हुए डांटा. इस बात लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया. इसके बाद भाई ने तैश में आकर जेब से पिस्टल निकाली और बहन मुस्कान के सिर पर गोली मार दी. फिर वहां से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर मां दौड़ती हुई उस कमरे में पहुंची जहां मुस्कान थी. देखा कि वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई है. मां ने चीख-पुकार मचाई तो आस-पास के लोग भी वहां आ पहुंचे. इसके बाद परिजन तुरंत मुस्कान को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मां ने फिर बेटे आदित्य के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया.
वहीं मृतका की मां बबीता पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रही थी. बबीता ने पहले बताया कि उनके घर की लाइट कटी हुई है. अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक घर में घुसा. उसने पीछे से बेटी के सिर में गोली मार दी और फरार हो गया. अंधेरा होने के कारण वह आरोपी का चेहरा नहीं देख पाई. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मां बबीता ने बताया कि उसके लड़के आदित्य ने ही बेटी को गोली मारी है. बेटी नाबालिग थी. पुलिस हत्यारोपी भाई की तलाश कर रही है. मृतका की मां बबीता ने बताया है कि जिसकी हत्या हुई वो बड़ी बेटी थी. जिसने गोली मारी वो दूसरे नंबर का बेटा आदित्य है. एक छोटी बेटी घर में है. बच्चों के पिता जगमोहन देहरादून में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. वह दिवाली से अभी तक घर नहीं आए हैं. घर के हालात सही नहीं है. बेटा अपनी बुआ के पास सरसावा के छापुर गांव में रहता है.
मां बबीता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी मुस्कान का गांव के एक मुस्लिम युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका पता परिजनों को चल चुका था. यहीं कारण था कि उसके पति जगमोहन बेटी से नाराज थे. इसलिए वह देहरादून से घर नहीं आते थे. उन्होंने बेटी को उसके हाल पर ही छोड़ दिया था. बेटे आदित्य को भी उसके बहन के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया था. उसकी बहन के साथ इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. रविवार देर रात करीब 8.30 बजे मुस्कान अपने कमरे में किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. आदित्य घर पहुंचा तो उसे शक हुआ कि वह उसी युवक से बात कर रही है. वह बहन को समझाने के लिए अपने साथ पिस्टल लेकर आया था. उसने सोचा होगा कि शायद बहन पिस्टल देखकर डर जाए. लेकिन वह भाई से झगड़ा कर रही थी. तब आवेश में आकर उसने गोली चला दी. वह गोली नहीं चलाना चाहता था. लेकिन अचानक से गोली चल गई. वहीं एसएसपी डॉ.विपिन ताडा का कहना है कि प्राथमिक जांच और मां से पूछताछ में निष्कर्ष निकला है कि युवती की हत्या अज्ञात बदमाशों ने नहीं बल्कि उसके भाई आदित्य ने की थी. प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आई है. जिसकी जांच की जा रही है. मृतका की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है. आदित्य की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रहीं हैं.