2027 विस चुनाव से पहले सपा का ‘मास्टर स्ट्रोक’, 3 विधायकों को पार्टी से किया बाहर

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में तीन विधायकों को बाहर कर दिया है. इनमें अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज पांडेय शामिल हैं. पार्टी ने इन पर सांप्रदायिक राजनीति और किसान, महिला, युवा विरोधी नीतियों का समर्थन करने का आरोप लगाया.

By Shashank Baranwal | June 23, 2025 9:58 AM
an image

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी (सपा) ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अपने तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सपा नेतृत्व ने इन नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी गतिविधियां पार्टी की नीतियों और विचारधारा के खिलाफ हैं. पार्टी से निकाले गए विधायकों में राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय का नाम शामिल है.

पार्टी ने X पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

समाजवादी पार्टी की तरफ से निकाले गए विधायकों में अमेठी के गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह, अयोध्या के गोसाईगंज से अभय सिंह और रायबरेली के ऊंचाहार से मनोज पांडेय का नाम शामिल है. इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी ने X हैंडल पर पोस्ट शेयर कर दी. पार्टी ने इन विधायकों पर विचारधारा के विपरीत, साम्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति करने कारण पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.

जहां रहें विश्वसनीय रहें- पार्टी ने कसा तंज

समाजवादी पार्टी ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ये विधायक किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और पीडीए विरोधी विचारधारा का साथ दे रहे थे, जिसकी वजह से इन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया. पार्टी ने विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि ये जहां भी रहें, विश्वसनीय रहें.

जन विरोधी लोगों का पार्टी में नहीं है कोई स्थान

पार्टी की तरफ से निकाले गए विधायकों को सुधरने का मौका दिया था. X पर पार्टी ने लिखा कि इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए कुछ समय दिया गया था, जो कि समाप्त हो गई है. इसके अलावा, पार्टी ने अन्य विधायकों को भी चेताया है कि जन विरोधी लोगों का पार्टी में कोई भी स्थान नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version