Government jobs : उत्तर प्रदेश सरकार त्योहार पर युवाओं, यात्रियों और अपने कर्मचारियों को बड़ा’गिफ्ट’देने जा रही है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में समूह क एवं ख श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती हेतु उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज से कराये जाने के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजा जायेगा. इसके अलावा परिवहन निगम में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. दुर्घटनारहित संचालन करने वाले संविदा चालक व परिचालक हेतु सुरक्षित चालन प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिमाह दुर्घटना शून्य भत्ता सम्मिलित होगा. दुर्घटना घटित होने के उपरान्त चालक व परिचालक को उत्तम-उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना से हटा दिया जाएगा.सरकार परिवहन निगम की राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत कम करने जा रही है. साथ ही 100 नई एसी इलेक्ट्रिक बसों को खरीदा जाएगा. 250 बसों को जीसीसी मॉडल पर अनुबन्ध पर लिया जायेगा. प्रत्येक क्षेत्र के एक-एक डिपो में बसों का रखरखाव आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से किया जाएगा. यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अध्यक्ष व प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बुधवार को निदेशक मण्डल की 246वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया. वर्तमान में 168 राजधानी बसों का संचालन किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें