UP News: पीएम मोदी मंगलवार को बाटेंगे 71 हजार नियुक्ति-पत्र, VC के जरिये होंगे रोजगार मेले में शामिल

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 45 केंद्रों पर 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. यह रोजगार मेला 16 मई को देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 8:49 PM
feature

लखनऊ. पीएम नरेंद्र मोदी 16 मई दिन मंगलवार को 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी VC के जरिये रोजगार मेले में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने सभी को वर्चुअल रूप से संबोधित भी करेंगे. इन सभी युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 45 केंद्रों पर 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. यह रोजगार मेला 16 मई को देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों एवं संघ शासित प्रदेशों में भी भर्तियां की जा रही हैं.

इन विभागों में किया जाएगा नियुक्त

देशभर से चयनित इन युवाओं को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमानडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर आदि जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

Also Read: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, हमीरपुर में डंपर ने तीन बाइक सवार लोगों को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया जाम
क्या है रोजगार मेला

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. यह उम्मीद जताई जाती है कि रोजगार मेला आगे चलकर रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा. युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सार्थक रोजगार अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा. बता दें कि भर्ती किए गए नए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version