लखनऊ. पीएम नरेंद्र मोदी 16 मई दिन मंगलवार को 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी VC के जरिये रोजगार मेले में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने सभी को वर्चुअल रूप से संबोधित भी करेंगे. इन सभी युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 45 केंद्रों पर 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. यह रोजगार मेला 16 मई को देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों एवं संघ शासित प्रदेशों में भी भर्तियां की जा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें