यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission- UPSSSC) की ओर से निकाली गयी नक्शानवीस एवं मानचित्रक (Draftsman Nakshanavish and Manchitrak) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से जल्दी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने नक्शानवीस के 250 एवं मानचित्रक के 33 यानी कुल 283 खाली पदों पर 18 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2024 तय की गयी है. वहीं आवेदन में संशोधन और शुल्क जमा करने की अंतिम ताऱीख 15 जनवरी तय की गयी है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2022 का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यर्थी ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या अन्य निर्धारित योग्यता हासिल की हो. इसके अलावा 1 जुलाई 2023 के अनुसार नक्शानवीस पद के लिए आवेदन करने लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं मानचित्रक पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी. वहीं आयोग द्वारा इस पदों पर आवेदन के सभी वर्गों के लिए 25 रुपए शुल्क रखा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें