हर बच्चे तक पहुंचे स्कूल की रोशनी… सीएम योगी ने ‘स्कूल चलो अभियान’ पर दिया जोर

School Chalo Abhiyan Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि राज्य में 6 से 14 वर्ष तक का कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे. उन्होंने "स्कूल चलो अभियान" को प्रभावी बनाने और DBT के जरिए ₹1200 सहायता राशि देने के आदेश दिए.

By Shashank Baranwal | July 14, 2025 4:53 PM
an image

School Chalo Abhiyan Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य में 6 से 14 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहे. सीएम योगी ने “स्कूल चलो अभियान” को प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा.

शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने का दिए निर्देश

सीएम योगी ने स्कूलों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, संसाधनों के बेहतर उपयोग और प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए कई निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय प्रबंधन समिति (प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान) की जिम्मेदारी है कि हर बच्चा स्कूल से जुड़ा रहे.

डीबीटी के जरिए भेजा जाएगा पैसा

बैठक में सीएम योगी ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र के अभिभावक के खाते में यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी और किताबों के लिए ₹1200 की राशि DBT के जरिए जल्द ट्रांसफर करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- वीडियो डिलीट करो या बेटी दे दो… छांगुर बाबा केस में पीड़िता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, देखें Video

स्कूल मर्जर पर दिया ये बयान

50 से कम छात्रों वाले स्कूलों को नजदीकी स्कूलों से जोड़ने की योजना को उन्होंने शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के हित में बताते हुए इसका कार्यान्वयन दूरदर्शिता से करने पर जोर दिया. वहीं खाली भवनों में प्री-प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करने की बात कही, जिससे बच्चों की नींव मजबूत हो.

शिक्षकों के खाली पदों को लेकर दी ये जानकारी

सीएम योगी ने शिक्षकों के खाली पदों पर जल्दी नियुक्ति कर स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात आदर्श बनाए रखने के निर्देश भी दिए. उन्होंने चेताया कि इस पूरी प्रक्रिया में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version