लखनऊ : अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लोगों से अपील की है. उनके द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हम नहीं जानते अयोध्या में 22 जनवरी को 25 हजार लोग आयेंगे या 25 लाख, लेकिन हमारा निवेदन यही है कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या आएं. चंपत राय ने कहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दिन अपने स्थान पर आनंद मनाइये, भजन कीर्तन कीजिए, मिठाई बांटिए, त्योहार मनाइये. देश के करोड़ों घरों के दरवाजे दीपक से प्रकाशित करें. हम समाज को ये सूचित कर रहे हैं 22 जनवरी के बाद अयोध्या आइये. चंपत राय का कहना है कि यदि लाखों लोग आएंगे तो उनको शीत से कौन बचाएगा. खाना कौन खिलाएगा. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 25 हजार लोगों के लिए अपना इंतजाम कर रहा है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी दीपक मालवीय का कहना है कि प्रतिष्ठित वैदिक विद्वान पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित उस टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें उनके दो बेटे, पं. जयकृष्ण दीक्षित और सुनील दीक्षित,दोनों वेदों के निपुण विद्वान, काशी के 18 अन्य पंडितों के साथ शामिल हैं. वेदों के प्रसिद्ध विद्वान पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित ने अपने दोनों पुत्रों को वैदिक अध्ययन में मार्गदर्शन किया है. मालवीय ने कहा, पंडितों की टीम के साथ वे भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें