UP Election Results 2022: सतीश चंद्र द्विवेदी को इटवा सीट पर मिली हार, दूसरी बार विधायक बनने का टूटा सपना
UP Election Results 2022 : बेसिक शिक्षा मंत्री रहे सतीश चंद्र द्विवेदी को इटवा सीट से हार का सामना कना पड़ा. वह 2017 में इसी सीट से जीत विधायक बने थे, जिसके बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था.
By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2022 4:19 PM
UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से विधायक और बेसिक शिक्षा मंत्री रहे सतीश चंद्र द्विवेदी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने 2017 में बहुजन समाज पार्टी के अरशद खुर्शीद को 10,208 वोटों से हराया था.
माता प्रसाद पांडेय छह बार रहे विधायक
इटवा विधानसभा सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय छह बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. हालांकि 2017 में बीजेपी ने इस सीट पर जबदस्त जीत हासिल की. यह सीट 1974 में अस्तित्व में आई. इस बार बीजेपी ने यहां से डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, सपा ने माता प्रसाद पांडेय, बसपा ने हरिशंकर सिंह और कांग्रेस ने अरशद खुर्शीद को प्रत्याशी बनाया है.