सिंगर नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ीं, पति हिमांशु सिंह की नौकरी जाने की नौबत, मांगा गया इस्तीफा

नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में 'यूपी में का बा' पार्ट-2 गाया था. इसमें उन्होंने यूपी के कानपुर देहात में हुई घटना में मां-बेटी के जलकर मारे जाने पर सवाल उठाये थे. उन्होंने अपने गाने में सरकार पर भी तीखा हमला बोला था.

By Amit Yadav | February 24, 2023 5:37 PM
an image

Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा’ गाना गाकर चर्चित होने वाली सिंगर नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस की नोटिस के बाद उनके पति हिमांशु सिंह पर नौकरी जाने का संकट खड़ा हो गया है. मीडिया रिपोट् र्स के अनुसार हिमांशु सिंह एक नामी आईएएस कोचिंग में पढ़ाते हैं और कोचिंग संचालक ने उन्हें इस्तीफा देने के लिये कहा है.

हिमांशु ने मीडिया में किया खुलासा

बताया जा रहा है एक डिजिटल प्लेटफार्म को दिये इंटरव्यू में स्वयं हिमांशु सिंह ने यह खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि इस्तीफा जिस समय मांगा गया वह टाइमिंग स्वयं कुछ कह रही है. जल्दी ही मैं इस्तीफा दे दूंगा.

Also Read: Exclusive: मुश्किलों में ‘UP में का बा’ फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर, समर्थन में आए अखिलेश यादव और इप्टा के नेता
पुलिस दे चुकी है नोटिस

गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में ‘यूपी में का बा’ पार्ट-2 गाया था. इसमें उन्होंने यूपी के कानपुर देहात में हुई घटना में मां-बेटी के जलकर मारे जाने पर सवाल उठाये थे. उन्होंने अपने गाने में सरकार पर भी तीखा हमला बोला था. इसी के बाद कानपुर देहात पुलिस ने उनको नोटिस थमा दी थी. इस नोटिस में उनसे सात सवाल पूछे गये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version