बलिया (एजेंसी). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के अनुरोध को स्वीकार कर सिताब दियारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण ‘लोकनायक’ की पत्नी प्रभावती के नाम पर कर दिया है. हरिवंश ने ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के प्रणेता जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण उनकी पत्नी प्रभावती के नाम पर करने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय का स्वागत किया है. हरिवंश ने बुधवार को एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर तथा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को पत्र लिखकर ‘लोकनायक’ की जन्मभूमि सिताब दियारा के दलजीत टोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण प्रभावती के नाम पर करने का अनुरोध किया था. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इस पर अमल करने का निर्णय लिया और इस फैसले से पूरे सिताब दियारा के निवासियों के साथ ही ‘लोकनायक’ के सभी अनुयायी प्रसन्न होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें