Lucknow : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बस हादसा हुआ है. लखनऊ से आगरा जाते समय चालक को झपकी आने से स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के दौरान बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए. सभी यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हादसे में 12 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. आपको बता दें कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह करीब साढे 6 बजे लखनऊ से आगरा जा रही स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस में करीब 65 यात्री मौजूद थे. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही यूपीडा एक्सप्रेस-वे चौकी कुदरैल व ऊसराहार थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. साथ ही लगभग 12 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर दूसरे वाहन से रवाना कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें