UP News: औरैया में बाइक नहीं देने पर बेटे ने पिता की कर दी हत्या,प्रतापगढ़ में महिला को चाकू से गोदकर मार डाला
पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार यह घटना औरैया जिले के बाबरपुर देहात के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर की बतायी जा रही है. आरोपी की पहचान नागेश के रूप में हुई है.
By Radheshyam Kushwaha | May 5, 2023 9:51 PM
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. पिता ने जब अपने बेटे को बाइक देने से मना किया तो उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी घर से फरार हो गया. परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार यह घटना औरैया जिले के बाबरपुर देहात के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर की बतायी जा रही है. आरोपी की पहचान नागेश के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने ईंट से वार कर अपने पिता की हत्या की है.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी हत्या के बाद से फरार है. उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. परिवार वालों ने बताया कि नागेश अपने पिता से कहीं जाने के लिए बाइक मांग रहा था. पिता ने जब बाइक देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने अपने पिता पर हमला कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वहीं, दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र से आ रही है. जहां पर बाजार जा रही एक महिला की बाइक सवार अपराधियों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नूरपुर की रहने वाली मालती (45) अपनी बेटी सुहानी (10) के साथ गुरुवार की शाम बाबागंज बाजार जा रही थी. इसी दौरान हीरागंज नहर के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो हमलावरों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.