समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जांच एजेंसियों की शिंकजा लगातार कसता जा रहा है. आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को भेजी गई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि सपा नेता के जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) में 450 करोड़ रुपए की काली कमाई लगाई गई है. सोमवार को भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने जांच रिपोर्ट के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि जिन कंपनियों ने जौहर यूनिवर्सिटी को फंडिंग की है उनकी धरातल पर कोई अस्तित्व ही नहीं मिला है. आयकर विभाग को पूछताछ के दौरान खुद आजम खां ने इन कंपनियों की लिस्ट दी थी. वहीं जांच रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जौहर ट्रस्ट को दान देने वाले ऐसे लोग भी मुकर गए, जिनकी लिस्ट खुद आजम खां ने आयकर विभाग को दी थी. बीते 13 सितंबर की सुबह 7 बजे आयकर विभाग की टीम ने आजम खां और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की थी. यह छापेमारी उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश तक की गई थी. रामपुर में आजम खां की कोठी पर भी छापा पड़ा था. यहीं उनके बेहद करीबी सपा विधायक नसीर खां, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के घर की भी आयकर विभाग की टीम ने छानबीन की थी.
संबंधित खबर
और खबरें