पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सियासी रनवे पर अखिलेश, पीएम मोदी के बाद सपा सुप्रीमो की ‘समाजवादी विकास यात्रा’

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ’समाजवादी विकास यात्रा’ की शुरुआत की. यह यात्रा गाजीपुर से लखनऊ के लिए निकाली गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2021 3:19 PM
feature

UP Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण किया. लोकार्पण समारोह के बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने एयर शो (Indian Airforce Air Show) में हैरतंगेज करतब दिखाए.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पॉलिटिकल शो (Political Show) दिखाया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर क्रेडिट लेने की होड़ में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेता जुटे हुए हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने अपनी ताकत दिखाई. दोनों नेताओं ने समाजवादी विजय रथ पर सवार होकर गाजीपुर से यात्रा शुरू की.

अखिलेश यादव की समाजवादी विकास यात्रा गाजीपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई. यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने जगह-जगह लोगों को संबोधित किया. अखिलेश यादव के स्वागत में कार्यकर्ताओं और आम जनता का उत्साह भी देखा गया.

रोड शो गाजीपुर से आजमगढ़ वाया लखनऊ होगा. खास बात यह है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ भी जा रहे हैं. आजमगढ़ उनका संसदीय क्षेत्र है. कुछ दिनों पहले ही आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया था.

अखिलेश यादव की समाजवादी विकास यात्रा गाजीपुर से लखनऊ तक 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हो रही है. उनका विजय रथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के तहत आने वाले सभी नौ जिलों से होकर गुजरेगा.

एक्सप्रेसवे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर स्वागत सभाएं रखी है. खास बात यह है कि अखिलेश यादव सुल्तानपुर के करवाल खेरी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

करवाल खेरी में ही मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित किया था. अब, करवाल खेरी में अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा है.

पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के मौके पर कई राजनीतिक दलों पर निशाना साधा था. उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा था कि कुछ पार्टियों ने अपने शासन में सिर्फ परिवार और अपने गांव तक विकास पहुंचाया था. (सभी तसवीर:- सोशल मीडिया)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version