Lucknow में CLAT, IPMAT, CUET और CAT जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हुई विशेष निःशुल्क कार्यशाला

लखनऊ Career Launcher ने 23 सितंबर 2023 को CAT परीक्षा हेतु RT 99 एवं CLAT परीक्षा हेतु RACE TO NLU निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन. CLAT, CUET एवं CAT जैसी अन्य अग्रणी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ये पहल शुरू की गई.

By Rajneesh Yadav | September 23, 2023 8:39 PM
an image

लखनऊ Career Launcher ने 23 सितंबर 2023 को CAT परीक्षा हेतु RT 99 एवं CLAT परीक्षा हेतु RACE TO NLU निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन, CLAT, CUET एवं CAT जैसी अन्य अग्रणी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए Career Launcher संस्था द्वारा लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान , में CAT एवं CLAT परीक्षाओं में कैसे लाएं अतिरिक्त अंक पर निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को Career Launcher लखनऊ के निदेशक अभिषेक सिंघानिया एवं उनकी टीम के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें IIM Calcutta से श्री Arks Srinivas द्वारा समस्त प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा संबंधी समस्त महत्वपूर्ण विषयों पर समय प्रबंधन कैसे किया जाए , विभिन्न तकनीकों द्वारा कैसे परीक्षा में अंकों को बढ़ाया जाए एवं छात्रों के विषय संबंधी प्रश्नों पर विस्तृत चर्चा की. कार्यशाला में 450 प्रतियोगी छात्र उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version