Ghazipur Storm News: तूफान का कहर, खेतों में तैयार खड़ी सैकड़ों एकड़ केले की फसल पल भर में तहस नहस

Ghazipur Storm News: रविवार की मध्य रात में आए चक्रवाती तूफान ने कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद, जखनियां व सेवराई तहसील में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है. तूफान की मार केला के किसानों पर अधिक पड़ी है. केले की फसल पूरी तरह से तैयार थी.

By Rajneesh Yadav | September 7, 2023 10:05 PM
an image

Ghazipur Storm News: रविवार की मध्य रात में आए चक्रवाती तूफान ने कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद, जखनियां व सेवराई तहसील में सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है. तूफान की मार केला के किसानों पर अधिक पड़ी है. केले की फसल पूरी तरह से तैयार थी. किसान बेचने की तैयारी में थे. इस बीच तूफान ने किसानों की कमर तोड़ दी है. चक्रवाती तूफान से सबसे अधिक केले की फसल को नुकसान पहुंचा है. जिला प्रशासन ने तूफान से जान माल और फसल नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है. जिसके मुताबिक एक व्यक्ति के अलावा सात पशुओं की मौत हुई है और 47 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version