लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर को रौशन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 3.27 करोड़ विद्युत उपभोक्ता है. घरेलू कनेक्शन की संख्या 2.88 करोड़ है. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या को आधार मानें तो घरेलू विद्युत संयोजनों की संख्या कुल परिवारों की संख्या से कम है. ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है कि ऐसे परिवार जो बिना कनेक्शन के बिजली उपभोग कर रहे हैं को नियमानुसार कनेक्शन दिया जाए. इससे बिजली चोरी पर भी रोक लग सकेगी. योजना को सफल बनाने के लिए यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज ने आदेश जारी कर दिया है.आदेश में सभी छूटे परिवारों का चिह्नांकन अभियान चलाकर किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें