यूनिफॉर्म सिविल कोड का सुभासपा ने किया समर्थन, ओम प्रकाश राजभर बोले- देश में एक कानून होना चाहिए…

यूनिफॉर्म सिविल कोड का सुभासपा ने समर्थन किया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि देश में एक कानून होना ही चाहिए. ओमप्रकाश राजभर ने लखनऊ में पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार उनके समर्थन के बगैर दिल्ली में कोई सरकार नहीं बनेगी.

By Radheshyam Kushwaha | July 2, 2023 8:55 AM
an image

लखनऊ. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) का समर्थन किया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि देशभर के सभी नागरिकों के लिए एक कानून होना चाहिए. अगर देश हित में कुछ भी होगा तो उसका हम समर्थन करेंगे. यदि गोवा में यूसीसी लागू है तो अन्य राज्यों में क्यों लागू नहीं हो सकता है. ओम प्रकाश राजभर ने 2024 चुनाव को लेकर कहा कि बिना सुभासपा को साथ लिए कोई भी दल दिल्ली की सत्ता पर काबिज नहीं हो सकता है.

सरकार में रहते हुए जातिगत जनगणना की याद नहीं आईं

लखनऊ में पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस बार उनके समर्थन के बिना दिल्ली में कोई सरकार नहीं बनेगी. आने वाला समय सुभासपा का है. कोई भी दल बिना सुभासपा के दिल्ली की गद्दी पर नहीं बैठ सकता है. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब विपक्षी पार्टियां सरकार में होती हैं, तब उन्हें पिछले और दलित याद नहीं आते हैं. सरकार में रहते हुए जातिगत जनगणना की याद नहीं आई. सरकार से बाहर होते ही इन्हें सब याद आने लगता है. इस बैठक में राजभर के अलावा पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे.

Also Read: Sawan 2023: सावन माह की कावड़ यात्रा शुरू, नोएडा में कांवड़ियों के लिए रोडवेज डिपो ने की विशेष तैयारियां
राजनीति में सब संभव है: ओमप्रकाश राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. यूपी में 30 से अधिक लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पर सुभासपा अपना मजबूत जनाधार रखती है. भाजपा से गठबंधन को लेकर राजभर ने कहा कि राजनीति में सब संभव है. सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. कोई रोक नहीं हैं. मेरी कोई बड़ी डिमांड नहीं है. जब सीएम योगी वाराणसी पहुंचे थे तो राजभर ने यहां योगी से मुलाकात की थी. इसके बाद अटकलों का बाजार और गर्म हो गया औऱ कहा जा रहा है कि वह जल्द बीजेपी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version