Lucknow News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद में सरकारी अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां डिलीवरी कराने आई प्रसूता को इलाज नहीं मिला, जिसकी वजह से जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई. मामले के सुर्खियों में आने के बाद अधिकारियों की नींद टूटी और अपनी गर्दन बचाने के लिए एक्शन लिया गया. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि सुलतानपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सालय में रात में प्रसूता को इलाज के लिए लाया गया था, जहां उसे समय से उपचार नहीं मिला और जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई. इस प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लिया गया. डिप्टी सीएम ने बताया कि उनके आदेश पर घटना के दौरान ड्यूटी में तैनात दो चिकित्सकों को बर्खास्त और दो नर्सों को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही दो अन्य नर्सिंग कर्मियों को निलंबित किए जाने के लिए डायरेक्टर पैरामेडिकल को आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एसीएमओ सुलतानपुर की अध्यक्षता में कमेटी गठित करते हुए एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है. इस रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिलाधिकारी को पत्र भी प्रधानाचार्य की ओर से भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें