पहले स्थान पर अहमदाबाद
इस साल गुजरात का शहर अहमदाबाद को पहला स्थान और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. लेकिन लखनऊ की प्रगति सबसे अधिक सराही जा रही है, क्योंकि यह लखनऊ ने काफी लंबी छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर आई है. गौरतलब है कि शहरों के रैंकिंग का निर्धारण स्वच्छता, जन सहभागिता, अपशिष्ट प्रबंधन और नागरिकों की संतुष्टि जैसे कई मापदंडों के आधार पर तय की जाती है.
यह भी पढ़ें- 101 लीटर गंगाजल दांतों से खींचते नजर आए ‘भोले के दीवाने’, सिर्फ ये है मन की मुराद
यह भी पढ़ें- ज्योति मौर्या याद हैं न! पति ने मांगा गुजारा भत्ता, हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका
17 जुलाई को मिलेगा सम्मान
लखनऊ नगर निगम की इस उपलब्धि के लिए उसे 17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने का निमंत्रण मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वयं इस कार्यक्रम में शीर्ष रैंकिंग प्राप्त शहरों को सम्मानित करेंगी. इसके अलावा, नोएडा भी इस सूची में शामिल है और उसने 17वां स्थान प्राप्त किया है.
यूपी के लिए गर्व की बात
राज्य सरकार और नगर निकायों द्वारा लगातार चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान, जागरूकता कार्यक्रम और तकनीकी सुधारों का यह प्रत्यक्ष परिणाम है. यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है और आने वाले समय में यह राज्य को और भी स्वच्छ व सुंदर बनाने की प्रेरणा प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिना कारण अलग रह रही पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता