Swami Prasad Maurya : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मारुत त्रिपाठी ने दी गयी तहरीर में बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा कहा गया है – ‘मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्रीराम’. इसके जरिए सभी सनातनी समाज को आहत करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है. दरअसल अखिलेश यादव की मौजूदगी में स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने भाषण के दौरान एक प्रसंग को दोहराया था.
संबंधित खबर
और खबरें