Swami Prasad Maurya Resigns: उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इसके पीछे की वजह दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की सरकार द्वारा घोर उपेक्षात्मक रवैये को बताया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी एक ट्वीट किया है, जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब और भी बीजेपी विधायक सपा में शामिल हो सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें