Unnao News: सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाले ठाकुर सुरेश कुमार योद्धा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Unnao News: प्रदेश के उन्नाव जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाले व सुरेश कुमार योद्धा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पत्नी का आरोप है कि सुरेश की 27 व 28 जुलाई को पड़ोसियों की मारपीट से आई चोटों से जान गई.

By Rajneesh Yadav | August 11, 2023 8:12 PM
feature

Unnao News: प्रदेश के उन्नाव जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाले व सुरेश कुमार योद्धा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पत्नी का आरोप है कि सुरेश की 27 व 28 जुलाई को पड़ोसियों की मारपीट से आई चोटों से जान गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है. सोहरामऊ के चौपई गांव निवासी सुरेश कुमार योद्धा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्टार प्रचारक थे. उनकी पत्नी सरिता वर्मा ने उद्योग निदेशालय कानपुर में अपर सांख्यिकीय अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि गांव में चौकी का निर्माण हो रहा है. बीते दिनों कुछ लोगों ने उनसे मारपीट की. पति सुरेश जान बचाने के लिए तालाब में कूद गए, उन्हें गंभीर चोटें आईं. थाना स्तर पर मामले की अनदेखी होने पर पत्नी सरिता 29 जुलाई को डीजीपी से मिलने पहुंची और आपबीती सुनाई. वहां से फोन आने पर दो सिपाही घर पहुंचे और बयान लिखवाए. पति के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट देख उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया. 30 जुलाई को पति को लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में दिखवाया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version